Last modified on 4 मई 2008, at 10:51

संकेतों के बीच / दिविक रमेश

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:51, 4 मई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिविक रमेश |संग्रह=रास्ते के बीच / दिविक रमेश }} समय लाव...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

समय

लावारिस बच्चे-सा

कितना फ़ालतू हो जाता है कभी।

या जादुई रंग-सा

बहुत दूर तक।

एक ख़ौफ़नाक संदेह
गोद में सोया हुआ अंधेरा।
चुप रहने का संकेत
हर बार।


अधकटी ज़बानों पर कर्फ़्यू है।

लेकिन मैं अभिशप्त

मुझे करनी हैं अभिव्यक्त

वे ही सब बातें।