Last modified on 1 जनवरी 2017, at 14:19

और मलो / डी. एम. मिश्र

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:19, 1 जनवरी 2017 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

और मलो
और मलो
जितना मलोगे
रोशनी और साफ होगी

रोशनी एक रंग
या एक
तीव्रता की हो
कहाँ संभव
जो घट-बढ़ न सके
या केवल
दूधिया रहे

यदि रोशनी
एक रंग की होती
तेा अन्धेरा भी
तरह - तरह का न होता