Last modified on 1 जनवरी 2017, at 22:47

माँ - 1 / डी. एम. मिश्र

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:47, 1 जनवरी 2017 का अवतरण

इस शीर्ष पर कोई नहीं
माँ जहाँ तुम हो
वहाँ कोई नहीं
तब न था आकाश
और न ज़मीन थी
अस्तित्व भी कोई न था
सिर्फ तुम थीं
पूरी दुनिया
सिर्फ तुम थीं