भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
माँ - 4 / डी. एम. मिश्र
Kavita Kosh से
समुद्र की गहराई
कौन नाप सका
कौन भाँप सका
पृथ्वी की
अपार सृजन-शक्ति
प्यार के अनेक रूप है
पर, ममता की बराबरी
कौन कर सका
माँ तुम्हारा कलेजा
कितना बडा है
यह मैं तब देखता हूँ
जब तुम
चीटियों के लिए
आटा डालती हो
और उनके लिए भी
ईश्वर से दुआ माँगती हो