Last modified on 7 मई 2008, at 02:24

धूप रात माटी / शैलेन्द्र चौहान

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:24, 7 मई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शैलेन्द्र चौहान }} बहुत सारे दर्द को अहसासती तुम साथ म...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बहुत सारे दर्द को अहसासती

तुम साथ मेरे चल रही हो


जुड़ गई हर मुस्कान
मुझसे तुम्हारी
नींद में अलसाती मदमाती
बेखबर
फिर भी जुड़ी हो इस तरह
जैसे फूलों में महक
चमक तारों में
आहिस्ता-आहिस्ता
पाँव घिसटाती चल रही हो
तुम ---


धूप,रात,माटी
और मौसम
कितने सलौने
सब ठुकराती चल रही हो
तुम साथ मेरे चल रही हो