Last modified on 7 मई 2008, at 19:53

तुतलाता है बच्चा और रोता है / हेमन्त शेष

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:53, 7 मई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हेमन्त शेष |संग्रह=अशुद्ध सारंग / हेमन्त शेष }} तुतलाता ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुतलाता है बच्चा और रोता है

कविता के बुख़ार में कुछ

कवि जैसे बड़बड़ाते हैं

अक्सर रोना और कविता करना

एक-सा प्रभाव छोड़ते हैं

अगर आप

बच्चे के पिता या घटिया

कविता के पाठक होना चाहें