भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बजने दो तरंग / शील
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:44, 29 जनवरी 2017 का अवतरण
बजने दो जल तरंग।
चली चलें संग-संग
अंग-अंग में उमंग
अपनी यह राजनीति
कर दें जो हल प्रसंग।
बजने दो जल तरंग।
बन्द करो जंग जंग
रचना है रूप-रंग
खोलेंगी शस्य-श्रोत,
यांग्सी, दोन, जमुन-गंग।
बजने दो जल तरंग।
25 सितम्बर 1955