Last modified on 30 जनवरी 2017, at 13:10

कैसी यह रात है / योगेंद्र कृष्णा

योगेंद्र कृष्णा (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:10, 30 जनवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=योगेंद्र कृष्णा |संग्रह=कविता के...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सफेद चादर में लिपटी
कैसी यह रात है
जिसमें अंधकार की
शीतल छाया नहीं

हर तरफ
उजास ही उजास है
और आंखों में
कहीं नींद का साया नहीं...

थका-थका
बासी अलसाया
कैसा यह सहर है
जो दूर-दूर तक
धुआं ही धुआं है...