भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रिय भाई! प्रिय आलोचक! / दिविक रमेश

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:40, 7 मई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिविक रमेश }} एक आवाज़ है, बहुत सधी, लेकिन मौन<br> पूछती सी<...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक आवाज़ है, बहुत सधी, लेकिन मौन
पूछती सी
कौन?

एक प्रश्न है यही
बहुत सरल नहीं जिसका उत्तर
अगर देना पड़े खुद
अपने संदर्भ में, और वह भी ईमानदारी से।

समझ यह भी आता है
कि बहुत आसान होता है
व्याख्यायित करना अपने से इतर को
कि वह पेड़ है कि वह जड़ है
कि वह वह है कि वह वह है
और यह भी कि वह ऐसा है और वह वैसा है।

और जो वह और वह भी
होता / नहीं होता हमारी निगाह में
अक्सर वही कुछ होने का
हम करते हैं दावा / या नहीं करते।

और यूँ जाने अनजाने
दे बैठते हैं एक गलत उत्तर
अक्सर।

कुछ समझे
प्रिय भाई
प्रिय आलोचक!