भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गुनगुनी-सी धूप आई / अमरेन्द्र

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:47, 14 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=दीपक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गुनगुनी-सी धूप आई
ओढ़ कर गाँती-रजाई ।

ठण्ड से ठिठुरी निशा थी
थरथराता भोर अब तक,
दिन हुआ लेकिन शिशिर का
है हवा पर जोर अब तक;
ओस-बूँदें दुबड़ियों को
चाँप कर बैठी हुई हैं,
नीड़ में सारी चिड़ैयां
काँप कर बैठी हुई हैं;
हिम-परत-सी साँस निशि भर
अब कहीं जा सरसराई ।

यह गुलाबी धूप ऊनी
उड़ रही हल्की रुई-सी,
किस तरह से है सिहरती
बर्फ के हाथों धुई-सी;
व्योम में उड़ता हुआ दिन
खो गया कैसे अचानक,
आग की इक बूंद-कण को
हैं खड़े पल मूक याचक;
कुछ नहीं जब हाथ में हो
बस बहुत है, एक पाई ।