भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मिट्टी से जुड़ी आकांक्षाएं / योगेंद्र कृष्णा

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:17, 10 मई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=योगेंद्र कृष्णा |संग्रह=बीत चुके शहर में / योगेंद्र कृ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अपने हाथों गढ़े आकार में

मिट्टी से जुड़ी तुम्हारी

आकांक्षाएं पढ़ लेता है कुम्हार

हवा और धूप

उसके चाक को स्पर्श कर

आगे निकल जाती हैं

खुले पार्क में

हरी घास पर बैठे

युगल प्रेमियों के आसपास

गुनगुनाती मंडराती हैं

उनकी नई-नई आंखों में

कई-कई मुस्कान छोड़ जाती हैं

काश वे तुम्हारे चाक पर

कुछ देर ठहर जातीं

उसकी धुरी पर

नाचतीं गुनगुनातीं

हमारी छोटी-मोटी चाहतों में

घूम रही मिट्टी से मिल कर

नया कोई आकार गढ़ जातीं

जिसमें कुम्हार

क्षण भर के लिए

तुम्हारी नहीं

अपनी आकांक्षाओं का

चेहरा देख मुस्कुराता