Last modified on 23 फ़रवरी 2017, at 17:11

फूलो की बेकरार निगाहों के आसपास / शेरजंग गर्ग

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:11, 23 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शेरजंग गर्ग |अनुवादक= |संग्रह=क्य...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

फूलों की बेक़रार निगाहों के आसपास।
क्या वक़्त है कि दीखते आँसू बड़े उदास?

सारी उमर तो ख़्वाब सजाने में काट दी,
क्यों आ रहा है तल्ख़ हक़ीक़त में अब मिठास?

सोचा बहुत-बहुत मगर पहुँचे यहीं पे हम,
सारा जहान आम है, तनहाइयाँ हैं ख़ास।

दिल टूटने लगा है, उसी बुत की याद में,
जिसके लिए न भूख लगी है कभी, न प्यास।

घूमा किए नज़र उन्हीं कूचों में रोज़-रोज़
जिनमें मेरे खु़दाओं ने कुछ दिन किया था वास।

कुछ भी भला नहीं, यहाँ कुछ भी बुरा नहीं,
अपना ही दर्द आ नहीं पाया हमें तो रास।