भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हिंग्लिस / अमरेन्द्र
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:16, 4 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=साध...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
स्वर-व्यंजन का मेल गया, स्वर ही ना फूटे
संधि का विच्छेद भंग है, वचन पतित है
उत्तम-मध्यम-भेद गया, अब लिंग क्षरित है
नये गुरू तो वाक्य-न्यास के सर को कूटे ।
एक वाक्य में अंग्रेजी के पाँच शब्द हैं
गठबंधन सरकार है, ‘हिंग्लिस’; खींचा-तानी
महिषासुर संग नाच रही है, सौम्य भवानी
खड़ी फसल पर घिरते, बरसे घने अब्द हैं ।
हिन्दी है बाजार, अभी है यह काशी का अस्सी
रेहन पर रग्घु क्या होगा, हिन्दी ही है
ढोड़ी पर चमके, माथे की बिन्दी ही है
गाय-गले की कसती जाती दिन-दिन रस्सी ।
अंग्रेजी पर फिदा-फिदा हैं डैडी-मम्मी
बच्चे खेल रहे हैं ए, बी, सी की रम्मी ।