भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अलोकतंत्र / अमरेन्द्र

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:27, 4 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=साध...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जो कहते हैं सब जमीन तो जोरों की है
उसकी मति है क्षुद्र, नहीं पाहन चकमक है
जन्म लिया है, तो जमीन पर सबका हक है
माला तो फूलों के संग में डोरों की है ।

जिसकी जितनी माँग, जरूरत जिसकी जैसी
उसको उतनी भूमि, हवा, जल देना होगा
और नहीं तो पाप अनय का लेना होगा
लिंग-भेद या वर्ण-भेद की ऐसी-तैसी ।

जहाँ खटे बालक-बूढ़े, बेकार युवक हों
वहाँ शान्ति का राज न होगा, कलह मचेगा
शासन वह जैसा भी होगा, नहीं रुचेगा
उस शासन के तामझाम पर आगिन बरसे !

क्या होगा भारत का, श्रम भोले अवधू का ?
खेतों में अब लगे कृषक ही, खड़ा बिजूका ।