भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बच्चे और विधायक / अमरेन्द्र

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:40, 4 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=साध...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुना मुजफ्फरपुर में बच्चे (सौ का आधा)
हुए काल के ग्रास किसी अनजाने ज्वर से
माँओं के दिल हकहक करते हैं अब डर से
हिरनौटा को पकड़-पकड़ कर मारे व्याधा ।

दिल्ली से डाॅक्टर आये हैं, पटना से कम्पौंडर
गये लौट कर; जाँच करेंगे, खून लिया रोगी का
देख रहा हँू खेल-तमाशा कलियुग के योगी का
सत्ता के सीने-सा अब तो समय शिला है पत्थर।

मंत्राी की करुणा के फोटो छापे अखबारों ने
कथन छपा है कोई बच्चा अब से नहीं मरेगा
अपना देश, विधायक, मंत्राी, पी. एम. का मनरेगा
सुनने नहीं दिया चीखों को जय-जय के नारों ने।

बच्चे थे, उस पर भी किसके ? इसीलिए सब मौनी
जाँच खून की क्या कर लेगी; रोग करेगा दौनी ।