भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुरासर / अमरेन्द्र

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:44, 4 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=साध...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जबसे खुली कलाली गाँव में, गाँव का भाव बढ़ा है
छुटभैये से बड़भैये तक यहाँ टहलने आते
लौटे, तो जी भर पगुराते-गाते और रँभाते
जैसा सत्ता का चढ़ता है; वैसा नशा चढ़ा है ।

मध्यम मुँह पर महुआ शोभे, ठनठन मुँह पर ठर्रा
अब तो चर्चा इसी बात की, रम अच्छा या ह्निसकी
कथा-कहानी खुली हुई है, अब तो जिसकी-तिसकी
अमराई से कोयल भागी, बैठ गया है कर्रा ।

बसमतिया, रमचेलिया का अब जी करता है धकधक
कल तक तो रमचेलवा-खखरी लुक-छिप कर आते थे
आँखें मिल जातीं, तो थोड़ा भय से गड़ जाते थे
अब तो चैपालों से लेकर घर तक मुँह हैं भकभक ।

बटुए, गेठी, ठाठों के रुपये को गटक कलाली,
बस्ती भर के लोगों पर है बनी हुई जय काली ।