भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ग्यारहवीं किरण / द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:03, 6 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी |अनुव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जागो रे जागो नवल प्रात है आया।
ऊषा ने भर-भर थाल स्वर्ण बिखराया॥
सोई कलियों ने आँख उनींदी खोली,
भ्रमरावलियाँ गुन-गुन गुन-गुन कर बोलीं;
वीणा ने मीठा राग भैरवी गाया॥1॥
मृदु मन्द समीरण सर-सर-सर बहता है,
सरिता का जल कल-कल छल-छल करता है;
तरु-डाल-डाल पर विहग-बाल ने गाया॥2॥
दिनकर की किरणें उतर-उतर कर आईं,
सन्देश जागरण का अवनी पर लाईं;
निशि खिसक गई अपनी समेट कर माया॥3॥
तृण-तृण कण-कण है जागरूक जगती का,
झल-मल झल-मल अंचल करता धरती का;
रवि ने हँस हीरक हार उसे पहनाया॥4॥