भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अतीत से भविष्य में / प्रेरणा सारवान
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:05, 12 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेरणा सारवान |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
अतीत की
उन ऊँची पहाड़ियों पर
जहाँ प्रेम का
नीला समुंदर
हिलोरें भरता है
तुम मुझे
सपनों का
छोटा - घर बना दो
मुझे चाहिए
एक ऐसा संसार
जहाँ आकाश से
फूल गिरें
सितारों की धरती हो
जहाँ पेड़ों पर
चाँद उगता हो
मुझे जीने दो
सपनों की दुनिया में
बाहर मत निकालो
मत धकेलो
भविष्य की खाई में
मुझे जीने दो
सपनों की दुनिया में।