भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
समय की नदी के उस पार! / विनोद शर्मा
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:53, 15 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विनोद शर्मा |अनुवादक= |संग्रह=शब्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जिसका एक छोर है पूरब में,
और दूसरा पश्चिम में
सूरज, जिसकी पुतली है
जो, जब खुलती है तो सूर्योदय होता है
और मुंदती है तो सूर्यास्त।
-उस दिव्य और विराट आंख से
कौन देखता रहता है टकटकी लगाए दिन भर
समय की नदी के उस पार?
उस पिता की मानिंद-
जिसकी नजर अभी-अभी विदा हुई
उसकी बेटी की डोली का पीछा कर रही हो।