भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

न होने दो हिसाब साफ! / तरुण

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:03, 20 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर खंडेलवाल 'तरुण' |अनुवादक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

न होने दो हिसाब साफ!

इस जनम की-
अपनी मानसिक-आत्मिक लेन-देन का-
अपनी गरम-विह्वल साँसों का-
हिसाब-किताब
अधूरा, उलझा-गुँथा ही पड़ा रहने दो!

नहीं तो हम भूल जायेंगे
एक-दूसरे को-
खो जायेंगे जब हम
अनन्त, काले, गाढ़े, नीरव अँधेरों में!

दराँतीदार दाढ़ों वाली मौत की क्रूरताओं के बीच
बस,
एक यही तो अपने बस की कारगर बात है-
कम-से-कम इतना तो
जाब्ता रखो इन आँधियों में, अँधेरों में
अपने प्यार को
अमर-अनन्त, जीवन्त-ज्वलन्त
बनाये रखने का!
बुझते दीये की बाती से निकलती
धुएँ की लकीर-सी याद को अँधेरों में जिलाये रखने का!
शेष तो-सब कुछ है ही नियति का मनचीता-
सब कुछ अँधेरा-मौन, शून्य, रीता।

1984