भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आप आए तो हर ख़ुशी आई / ईश्वरदत अंजुम
Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:27, 21 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ईश्वरदत्त अंजुम |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
आप आये तो हर ख़ुशी आई
ज़र्द पत्तों पे ताज़गी आई।
जिस की आमद का था यकीन हमें
लौट कर वो न ज़िंदगी आई।
यूँ रुलाया मुझे ज़माने ने
फिर न लब पर कभी हँसी आई।
प्यार तुम को मिला जमाने का
मेरे हिस्से में बेकसी आई।
दिल निशाना बना इताबों का
चार जानिब से अबतरी आई।
ग़म तो आता है रोज़ ऐ 'अंजुम'
और मुसर्रत कभी कभी आई।