Last modified on 23 मार्च 2017, at 08:54

मल्हार का दीपक / अमरेन्द्र

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:54, 23 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=साध...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

घन गरजा, बिजली भी कड़की, वर्षा नहीं हुई
अभी-अभी मेघों से नभ था भरा हुआ; है खाली
पुरबैया को कौन दे गया चुपके से है गाली
कुछ भी बोल नहीं पाती है, लगती छुईमुई ।

कैसी-कैसी इच्छाएं ले सावन यह आया था
नाचेगा मोरों के संग में, जंगल में, पर्वत पर
मेघों के कुछ पंख लगा कर अपने सिर के ऊपर
याद नहीं कि कब मल्हार को, कजरी को गाया था।

नहीं बांस के कोंपल फूटे, जूही नहीं खिली
नहीं दिखीं बगुलों की पाँतें, सिसका बहुत चकोर
आँसू से गीले खेतों की आँखों के हैं कोर
महिनों तपी धरा, जब आया सावन; आग मिली।

सूखे थे आषाढ़-आद्र्रा, सूखा सावन, अब क्या
कालरात्रि की तपस्विनी-सी बनी हुई है आद्या ।