भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

स्नेह अभी है शेष / अमरेन्द्र

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:28, 23 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=साध...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

घोर अंधेरा है, रजनी है यम की, दीप जलाओ
कुछ प्रकाश तो देहरी पर उतरे, आँगन में छाए
संध्या से ही सभी दिशाएँ बैठीं आस लगाए
कुछ दीपों को कर में ले कर ऊपर और उठाए ।

यम की रात, द्वार देवों के दीपों से सज जाए
उन दीपों से, जो मिट्टी की सुरभि सुधा से निर्मित
जिन पर माया, मोह, नाश के चिन्ह अनेकों अंकित
वह प्रकाश क्या, जो मुट्ठी भर धरती को नहलाए ।

इन दीपों में स्नेह अभी भी बहुत शेष है, डर क्या
चाहो तो इनको ले कर तुम कोसों जा सकते हो
इतना क्या यमरजनी से भय, बढ़ने से रुकते हो
निकल चलो सन्नाटा चीरे, कितनी रात-पहर क्या !

किसने बिछा रखा है इतना तमस, निकट वह आए
मैं निसंग ही उसके अभिनन्दन में दीप जलाए ।