भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शून्य का शेष / अमरेन्द्र
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:28, 23 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=साध...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
अपने सुख की खातिर अपनी दुनिया भूल गये
थे पराग के कण ही जिनको रहा समझता रेत
आखिर तक ही चढ़ा रहा कंधे पर पागल प्रेत
झूला समझा, फाँसी थी; फाँसी पर झूल गये ।
अपनी मिट्टी, अपना पानी, अपना घर और देश
अपनी वाणी, अपनी बातों से ही किए किनारा
दूर गगन पर श्याम पड़ा-सा डोल रहा ध्रुवतारा
जाना सब कुछ, जबकि शून्य में टंगा हुआ था शेष ।
थकी हुई हैं आँखें, लेकिन नींद नहीं आती है
कजरोटी के काजल में क्या छुपा हुआ है भोर
सुर को कितनी व्याकुलता से खोज रहा है शोर
तीन पहर की माया भी यह कितनी भरमाती है ।
इस अरण्य के घोर तमस में कहाँ मुक्ति है अब तो
अपने जो थे छूट गये हैं; मिट्टी-पानी सब तो ।