भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यह हिमानिल रात कम्पित / अमरेन्द्र
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:07, 23 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=दीपक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
यह हिमानिल रात कम्पित,
रोम की बारात कम्पित।
पुतलियों की झील में हैं
स्वप्न के सब मीन ओझल,
क्या शिशिर आया कि झुलसे
प्राण के सब पात कोमल;
ठठरियों में बंध गये हैं
छोड़ कर सुर कीर-कोयल,
सूख कर सरसों हैं काँटें
श्याम, पीले पुष्प रोमल !
कौन-सा संदेश देते
कुन्द के सित गात कम्पित।
क्यों न उत्तर की हवा यह
कुछ भी उत्तर दे रही है,
इतनी लम्बी, इतनी शीतल
रात अपनी तो नहीं है;
हो गया भयभीत वन है
देख कर उन्माद गज का,
तैरता निष्तेज हो कर
रूप जल पर है जलज का;
यूं ठिठुरते तारकों से
हो रहा है प्रात कम्पित ।