भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जेठ लगता आज फागुन / अमरेन्द्र

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:10, 23 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=दीपक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जेठ लगता आज फागुन,
दिन हुए हैं आम-जामुन ।

रेत का तन तप्त लेकिन
मल्लिका की याद मन में,
भष्म की चादर चढ़ाए
मानसर के धवल वन में;
उड़ रही चिनगारियां हैं
केतकी को साथ लेकर,
रंग चम्पा का उड़ा-सा
कुछ शिरीष की बात लेकर;
मुस्कराता है मलय-सा
द्वार पर अवधूत सागुन !

राज में तृणराज के भी
वंश तृण के हैं जले-से,
रात भर रोती नदी है
रेत के लग कर गले से;
दूर से ही देख कर यह
भीगता आषाढ़ चुपचुप,
क्या हुई बातें न जाने
नभ-धरा में मौन गुपचुप;
मोहता है सूर्य तपता
ज्यों शिशिर में तेज आगुन।