भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गंध को कैसे बाँधू / आभा पूर्वे

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:10, 31 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आभा पूर्वे |अनुवादक= |संग्रह=गुलम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुझे
गंध को मुट्ठियों में बाँधने न कहो
जो हाथ आती हैं
वे फूल की पंखुड़ियाँ
संभव है, फूलों के रंग से
अंगुलियाँ भी रंग जाए
और हथेली इन्द्रधनुष हो जाए
संभव है
पराग भरे फूल
हथेलियों को
तितली के पंख कर जाए
लेकिन फूलों की गन्ध को
इन अंगुलियों से कैसे छूऊँ
मुट्ठियों में कैसे बाँधू
जो हवा की सखा होती है ।

मेरी मध्यमा पर
उग आये कचनार के कुसुम
मत कहो अपनी गंध को
मुझसे
मुट्ठियों में बाँध लेने
मेरी अंगुलियों को
पलाश ही बनने दो
हथेलियों को इन्द्रधनुष ही होने दो
तितली के पंख ही बनने दो
गंध को तो
यादों में बाँधना भी दुष्कर होता है
मैं गंध को मुट्ठियों में कैसे बाँधू ।