भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

विवशता / आभा पूर्वे

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:12, 31 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आभा पूर्वे |अनुवादक= |संग्रह=गुलम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं जब कभी भी
खिलखिलाना चाहती हूँ
तब-तब मेरे होंठों पर
एक फीकी-सी मुस्कुराहट की जगह
धीरे-धीरे-धीरे
उभरने लगती है
एक विद्रुपता
जो होठों की हँसी चुराकर
खोंस देती है
होठों के नीचे
फिर एक शीतयुद्ध
चलता रहता है
दोनों के बीच
होंठ काँपते रहते हैं सिर्फ
न हँसी उभर पाती है
और न विद्रुपता
छोटा-सा
जीवन का इतिहास
अलिखित ही रह जाता है ।