Last modified on 31 मार्च 2017, at 13:58

जब लड़की नहीं होगी / आभा पूर्वे

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:58, 31 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आभा पूर्वे |अनुवादक= |संग्रह=गुलम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सोचती हूँ
कल तितलियों के पंखों में
रंग कहाँ से आयेंगे ?
कैसे खिलेंगे फूल
सुने बिना तितलियों के गीत ?
कहाँ से आयेगाµ
नदियों की लहरों में संगीत ?
और कैसे बहेगें
घाटों के किनारे
पर्व-त्योहारों के सैकड़ों गीत
कैसे बजेंगे बाँस-वन
कैसे बजेगी बाँसुरी
और कैसे थिरकेगीं
हवाएँ
अपनी साँसों में चन्दन की
सारी खुशबू समेट कर
वसन्त कैसे दिखेगा
वृक्ष की ऊँची फुनगियों पर
बगीचे के पौधों पर
कहाँ से आयेगी
जाड़े की गरमाई गुलाबी धूप
जब
दोनों हाथों से
रस्सी के छोरों को पकड़े
तेज-तेज
उसे पाँवों के नीचे से
ऊपर तक उछालती
इन्द्रधनुष-सा वृत बनाती
यह लड़की
धरती पर ही नहीं रहेगी ?