भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नागफनी के फूल / आभा पूर्वे
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:12, 31 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आभा पूर्वे |अनुवादक= |संग्रह=गुलम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मेरा एक सच है
एक बहुत ही
खूबसूरत सच
जो झूठ-सा लगता है
नदी रेगिस्तान क्यों हो जाती है
रेगिस्तान में
खिलते हुए कैक्टस
कैक्टस पर खिलते फूल
आँखों में गड़ते हैं
नागफनी के फूल
मुझे फूलों से प्यार है
हाँ, मुझे तुमसे प्यार है ।