भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नदी और बादल / आभा पूर्वे

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:32, 31 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आभा पूर्वे |अनुवादक= |संग्रह=गुलम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नदी से लिपटा हुआ था
बादल
एक अरसे से।
आज बादल
नदी का दामन छोड़
भागा जा रहा है
नदी ने करवट बदली
बादल को देखा
और उसे देख मुस्कुरा पड़ी
मन ही मन सोचाµ
ठीक है जाओ
तुम जहाँ जाना चाहो
आखिर तुम्हें आना है
पुनः मेरे ही करीब
क्योंकि तुम्हारा अस्तित्व
अन्ततः मुझमें ही
व्याप्त है।