Last modified on 28 मई 2008, at 22:34

उन ध्वनियों का अर्थ / हेमन्त शेष

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:34, 28 मई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हेमन्त शेष |संग्रह=अशुद्ध सारंग / हेमन्त शेष }} उन ध्वनि...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उन ध्वनियों का अर्थ पता करने से भी लाभ क्या?

कवि कोई पौराणिक चरित्र नहीं।

जंगल में शाप से अभिशप्त

वनवास की अवधि में

वृक्ष के नीचे लेटे हुए

अब कोई नहीं समझता पक्षियों की भाषा।

तब पक्षी क्या सोचते हों-- कौन जाने?

पर प्रकट है

उन्नीस सौ सत्तासी के दिसम्बर में

कविता इसी बात को लेकर लिखी जा सकती है।