भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उन ध्वनियों का अर्थ / हेमन्त शेष
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:34, 28 मई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हेमन्त शेष |संग्रह=अशुद्ध सारंग / हेमन्त शेष }} उन ध्वनि...)
उन ध्वनियों का अर्थ पता करने से भी लाभ क्या?
कवि कोई पौराणिक चरित्र नहीं।
जंगल में शाप से अभिशप्त
वनवास की अवधि में
वृक्ष के नीचे लेटे हुए
अब कोई नहीं समझता पक्षियों की भाषा।
तब पक्षी क्या सोचते हों-- कौन जाने?
पर प्रकट है
उन्नीस सौ सत्तासी के दिसम्बर में
कविता इसी बात को लेकर लिखी जा सकती है।