भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज़िन्दगी / चेतन दुबे 'अनिल'
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:02, 2 अप्रैल 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चेतन दुबे 'अनिल' |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
अमावस्या के
घने अँधेरे में
ताल के किनारे पर खड़ा
बबूल का वो पेड़
जिस पर लटक रहा है
वया का एक घोंसला
और घोंसले के द्वार पर
पुरा है मकड़ी का जाला
जाले में फँसी मकड़ी
बाहर निकलने को
छटपटाती है
पर निकल नहीं पाती ।
ताल के किनारे पर
झींगुरों की झनकार
और मेढकों की टर्र - टर्र
के शोर के बीच
वो मकड़ी
और भी
बेचैन हो जाती है
बाहर निकलने को।
उसी तरह
तुम्हारी यादों के जाले में
फँसा हुआ मेरा मन
तुम्हारी यादों के जाले से
बाहर निकलने को
छटपटाता है
पर निकल नहीं पाता
और मैं
बार - बार सोचता हूँ कि
क्या यही है ज़िन्दगी।