भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लकड़ियाँ जब बदल जाएंगी / हेमन्त शेष
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:49, 28 मई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हेमन्त शेष |संग्रह=अशुद्ध सारंग / हेमन्त शेष }} लकड़िया...)
लकड़ियाँ
जब बदल जाएंगी कुर्सियों में
तब हमें लगेगा
अंतत: एक विश्व बदला
लोग उन्हें इस्तेमाल करें
और भूल जाए वनों को
यही दुनियादारी का कायदा है और कवियों और
कुर्सियों की विवशता भी