Last modified on 28 मई 2008, at 22:53

एक बेहद लम्बी सुरंग है समय / हेमन्त शेष

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:53, 28 मई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हेमन्त शेष |संग्रह=अशुद्ध सारंग / हेमन्त शेष }} एक बेहद ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक बेहद लम्बी सुरंग है

समय

जिसके भीतर गुज़रते वक़्त

कुछ ऎसा लगता है जैसे आप हल्की हरारत में

ताज़ा गुलदस्ते लेकर पछतावों

के पीछे दौड़ रहे हों