भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भविष्य / शैल चतुर्वेदी

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:04, 1 जून 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शैल चतुर्वेदी |संग्रह=चल गई / शैल चतुर्वेदी }} डाक्टर ने...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

डाक्टर ने पोपटलाल से कहा-
" आप राल तिकोन के पक्ष मैं हैं
ये मैंने माना
मगर अभी तो आपके तो ही बच्चे हैं
तीसरा हो लेने दो टैब आना|"

पोपटलाल बोला-
"डाक्टर साहब, बचाइए
दो ही काफ़ी हैं
तीसरा नहीं चाहिए
एक मीराज़ाफर
और दूसरा जयचंद है
एक नेता और दूसरा
जेल में बंद है
मैंने औलाद का
कोई सुख नहीं भोग
और ज्योतिषी ने बताया है
तीसरा कवि होगा|