भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चिड़िया नहीं रही / रंजना जायसवाल

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:29, 5 मई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना जायसवाल |संग्रह=मछलियाँ दे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चिड़िया
तुम नहीं रही
चिड़ा भी
चला गया कहीं
उजाड़ पड़ा है
सपनों के तिनकों से बना
तुम्हारा अपना घर-संसार

वह घर
जिसमें कभी
चिड़े के साथ
प्रेम के विविध रंग
देखे थे तुमने
कभी भूख से चीखते
बच्चों के
दाना-पानी के लिए
लगातार परों को
चलाती रही थी
और फिर
बच्चों के चले जाने पर
उदास बैठी रही
इतनी उदास
लगा ही नहीं था
तुम उपस्थित हो वहाँ

चिड़िया
इधर तुम कम ही दीखती थी
मेरा घर संगीत –विहीन हो गया था
जाने कब तुम बाहर जाती
कब लौटती
जब भी मिलती
कुछ सोचती मिलती
चिड़िया क्या सोचती थी तुम
प्यार की बातें
बच्चों की बातें
या फिर यह
कैसे छोड़कर जाओगी
स्मृतियों का यह घर
जहां रहती है एक अकेली स्त्री
तुम्हारी तरह।