भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सुबह / चन्द्रकान्त देवताले
Kavita Kosh से
Hemendrakumarrai (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 13:48, 2 जून 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चन्द्रकान्त देवताले |संग्रह=रोशनी के मैदान की तरफ़ / च...)
चिड़िया को अपनी जगह पर
घोंसला नहीं मिला
और अपने रुदन को वह
आकाश और कमरे के बीच
बाँटने लगी
बच्चे की माँ
बर्तन माँजने जा चुकी थी
वह ख़ाली कटोरदान में
मुँह घुसेड़ पेट बजाते
सड़क पर आ निकला
अज्ञात भय की पगडंडी से लुढ़कते हुए
एक अंडा मेरे भीतर गिरा
और फिर आँखों में आ फूट गया