Last modified on 5 मई 2017, at 12:45

हमें सोने दो / रंजना जायसवाल

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:45, 5 मई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना जायसवाल |संग्रह=मछलियाँ दे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

शोर मत करो
हमें सोने दो
क्या हुआ
जो गुलाबी पंखुरियों में
धंस रहे हैं
जहरीले नाखून
बढ़े हुए दाँत
चीथ रहे हैं
तितलियों के रंगीन पर
जलाए जा रहे हैं
खर-पात
छटपटा रही है
सुनहरी चिड़िया
खूनी पंजों में
होता ही रहता है
यह सब
मत जगाओ मुझे
देखने दो
परी लोक के स्वप्न।