Last modified on 3 जून 2008, at 19:46

जाओ कल्पित साथी मन के / हरिवंशराय बच्चन

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:46, 3 जून 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिवंशराय बच्चन }} जब नयनों में सूनापन था,<br> जर्जर तन था...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जब नयनों में सूनापन था,
जर्जर तन था, जर्जर मन था
तब तुम ही अवलख हुए थे मेरे, एकाकी जीवन के!
जाओ कल्पित साथी मन के!


सच, मैनें परमार्थ ना सीखा,
लेकिन मैनें स्वार्थ ना सीखा,
तुम जग के हो रहो न बंदी मेरे भुजबंधन के!
जाओ कल्पित साथी मन के!


जाओ जग में भुज फ़ैलाए,
जिसमें सारा विश्व समाए,
साथी बनो जगत में मुझसे अगणित दुखिया जन के!
जाओ कल्पित साथी मन के!