भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम मधुर एक कल्पना से / गीता पंडित
Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:30, 20 मई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गीता पंडित |संग्रह= }} {{KKCatGeet}} <poem> तुम म...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
तुम मधुर एक कल्पना से,
संग मेरे चल रहे
अब विरह के गीत गाने
कोई पल ना आयेगा
मन के मधुबन में ओ मीते !
प्रेम फिर से गायेगा
रच रहे हैं गीत सुर सरगम में
पल ये ढल रहे
खोल दो सब बंद द्वारे
मीत अंतर में पधारे
दीप अर्चन आरती बन
मन स्वयं को आज वारे
देख संध्या में सुनहरी
भाव कैसे पल रहे
मोहनी मूरत है कैसी
डोरी बन खींचे मना
एक तुम्हारे प्रेम से ही
मन मेरा मंदिर बना
शब्द तुमसे ही चले थे
अर्थ तुम संग चल रहे