भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बेटी के लिए एक कविता / वीरा
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:29, 4 जून 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरा |संग्रह=उतना ही हरा भरा / वीरा }} मेरी बच्ची मैं तेर...)
मेरी बच्ची
मैं तेरे पाँवों के लिए
ख़ूबसूरत सैण्डल लाई आज
देख मेरी बेटी
मैं तेरे पाँवों में
हवा, फूल और चिड़ियों के
पंखों की उड़ान नहीं
पहना सकती
मैं तेरे पाँवों में
आसमान छूने की
ताकत भी नहीं भर सकती
मेरी बेटी तू
देख मेरी मज़बूरी
कि मैं तेरे पाँवों में
अपने आप को सुरक्षित
रखने की चालाक
तमीज़ पहना रही हूँ