Last modified on 6 जून 2008, at 20:26

तिरे इश्क की इंतहा चाहता हूँ / इक़बाल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:26, 6 जून 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=इक़बाल }} तिरे इश्क़ की इंतहा चाहता हूँ मिरी सादगी देख,...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तिरे इश्क़ की इंतहा चाहता हूँ

मिरी सादगी देख, क्या चाहता हूँ


सितम हो कि हो वादा-ए-बेहिजाबी

कोई बात सब्र-आज़मा चाहता हूँ


वे जन्नत मुबारक रहे ज़ाहिदों को

कि मैं आपका सामना चाहता हूँ


कोई दम का मेहमाँ हूँ ऎ अहले-महफ़िल

चिराग़े-सहर हूँ बुझा चाहता हूँ


भरी बज़्म में राज़ की बात कह दी

बड़ा बे-अदब हूँ सज़ा चाहता हूँ


शब्दार्थ :

वादा-ए-बेहिजाबी=पर्दादारी हटाने का वादा; सब्र-आज़मा=धैर्य की परीक्षा लेने वाली; ज़ाहिदों=संयम से रहने वालों को