भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अब क्या जबाब दें / आनंद कुमार द्विवेदी
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:27, 17 जून 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आनंद कुमार द्विवेदी |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हम खुद गुलाब है किसी को क्या गुलाब दें
इतने हैं लाज़बाब, कि अब क्या जबाब दें
मुझको हर एक रस्म निभाने का शौक था
कैसे हुए खराब, कि अब क्या जबाब दें
अहसास की बातों को अहसास ही रहने दें
मत पूछिए जनाब, कि अब क्या जबाब दें
वो तो कमाल था ही हम भी कमाल निकले
कैसे कटी शबाब, कि हम क्या जबाब दें
कितनी मिली मोहब्बत औ कितना दर्द पाया
मत पूछिए हिसाब, कि अब क्या जबाब दें
यूँ तो हज़ार चेहरे ‘आनंद’ झांक आया
सब पर मिली नकाब, कि अब क्या जबाब दें