भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दर्द की व्याकरण / तारादत्त निर्विरोध
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:59, 7 जून 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=डा तारादत्त निर्विरोध |संग्रह= }} क्या पढें दर्द की व्य...)
क्या पढें दर्द की व्याकरण,
जंदगी है कटा अवतरण ।
रूप का, आयु का, साँस का,
आज होता न एकीकरण ।
मोह किससे कहाँ तक रहे ?
बँध न पाते नयन से चरण ।
सत्य की बात कैसे कहें ?
आवरण ही यहाँ आवरण ।
जो भटकते रहे उम्र भर,
आँकते हैं वही आचरण ।
वे अहम् के गगन छू रहे,
पाँव से कट चुकी है धरणि ।
रेत है, शंख है, आदमी -
धुँध के बीच खोयी किरण ।