Last modified on 17 जून 2017, at 22:06

प्यार छुपाना मुश्किल है / आनंद कुमार द्विवेदी

Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:06, 17 जून 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आनंद कुमार द्विवेदी |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


सांसों पर पहरे बैठे हैं, कुछ कह पाना मुश्किल है,
दर्द छुपाना आसाँ था पर, प्यार छुपाना मुश्किल है

नदी किनारे जिस पत्थर पर पहरों बैठे थे हम-तुम
खुद को भूल गया हूँ लेकिन, उसे भुलाना मुश्किल है

पीने वाले आँखों के मयखाने से, पी लेते हैं,
कहने वाले कहते घूमें लाख, जमाना मुश्किल है

ये उसकी साजिश है कोई, या उसका दीवानापन
मुझसे ही कहता है, तुमसा आशिक़ पाना मुश्किल है

तुम ही कुछ समझाओ यारों, मेरे इस नादाँ दिल को
फिर उसको पाने को मचला, जिसको पाना मुश्किल है

मेरे दिलबर की दुनिया भी खूब तिलस्मी दुनिया है
आना तो आसाँ है इसमें, वापस जाना मुश्किल है

जाने उसकी आँखों में क्या बात क़यामत वाली है
जिससे नज़रें मिल जाएँ, उसका बच पाना मुश्किल है

मिले कहीं ‘आनंद’ तुम्हें तो सुन लेना बातें उसकी
सचमुच दीवाना है वो, उसको समझाना मुश्किल है