भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जो है सो है / आनंद कुमार द्विवेदी

Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:08, 18 जून 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आनंद कुमार द्विवेदी |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुमने भी
कुछ तो खोया है
और उसका अहसास तक नहीं,
तुम शुरू से
एक नंबर की लापरवाह हो,

परेशान मत होना
मैंने सहेज लिया है
वो सब
जो बेकार है तुम्हारे लिये
किसी के लिये भी

मेरा क्या
उदास दिन, उदास रातें
उदास मौसम
उदास हवा, पानी, पेड़-पौधे
किसी पर भी इल्ज़ाम लगा दूँगा
कुछ भी

पर नहीं कहूँगा
कि तुम हो कहीं
मेरे अंदर अब भी
तुम्हारे लाख न चाहने के बावजूद

देखो खीझो मत !
अब
जो है सो है |