Last modified on 25 जून 2017, at 23:52

जान कर जब गिरा करे कोई / अमरेन्द्र

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:52, 25 जून 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=द्वार...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जान कर जब गिरा करे कोई
ऐसी हालत में क्या करे कोई

तुम भरोसे के लायक हो ही नहीं
तुम पे क्यों आसरा करे कोई

फिर तो मयखाने में न जा बैठा
जा के उसका पता करे कोई

उनको मालूम है कहाँ कुछ भी
उनकी खातिर मिटा करे कोई

जिन्दगी भर की बात करता है
दो घड़ी जब मिला करे कोई

जब नतीजा बुरा निकलता है
काहे मुझसे लगा करे कोई

काम अपना करेगा अमरेन्दर
बात कुछ भी कहा करे कोई ।