भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सहरा में खड़ा एक शजर देखते रहे / अमरेन्द्र

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:07, 26 जून 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=द्वार...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सहरा में खड़ा एक शजर देखते रहे
वह झूठ था आँखों से मगर देखते रहे

जिसकी थी तुमको खोज वो आ के चला गया
तुम बेखुदी में डूबे किधर देखते रहे

अब कौन कहे लौटना होगा-न-होगा फिर
मुड़-मुड़ के मुझसे छूटा वो घर देखते रहे

कर-कर के इन्तजार भी गाँव सो चुका होगा
रुक-रुक के अगर सारा शहर देखते रहे

ये ताजो-महल सबको तो होते नहीं नसीब
हम दूर से ही हिलते चँवर देखते रहे

मुड़ कर भी नहीं देखा जब वो राह में मिला
जिसको कि हम तो सारी उमर देखते रहे

किस्ती ये तुम्हारी लगेगी पार क्या अमरेन्द्र
दरिया का तुम जो मौजो लहर देखते रहे।