भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

छंद 54 / शृंगारलतिकासौरभ / द्विज

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:12, 29 जून 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=द्विज |अनुवादक= |संग्रह=शृंगारलति...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कलाधर घनाक्षरी
(भारती विनय-वर्णन)

जैसी कछु कीन्ही द्विज-देव की बिनै के बस, कीन्ही अब सोई ‘द्विजदेव’ चित-चाँहे तैं।
मोहि तौ भरोसौ नाहिँ आपनी कुबुद्धि लखि, निबिहै हमारी अब तेरेई निबाहे तैं॥
कीन्हैं कंठ भूषन बिदूषन पैं दीन्हैं कर, पग-पग पूरैं धुनि अमित उँमाहे तैं।
तजि कमलासनै, जु आई हौ हुलासनै, तौ चित-कमलासनै न भूषौ देबि काहे तैं॥

भावार्थ: हे भगवती! द्विजो और देवताओं की विनय के वश हो पूर्वकाल में जैसी तुमने उनपर कृपा की, उसी प्रकार ‘द्विजदेव कवि’ के चित्त की चाह भी तुमने पूरी की। मुझको अपनी कुबुद्धि के कारण यह भरोसा नहीं था, किंतु आपके निर्देश से मैं ‘श्रीराधारानी’ के सुयश कहने को तत्पर हुआ और आपके ही निबाहे से मैं इसके वर्णन में समर्थ हो सकूँगा। इससे जो तुम मेरे कंठ को भूषित करते हुए और मेरे दूषणों पर हाथ दिए अर्थात् छिपाए हुए पग-पग पर नूपुरों की झनकार से मेरी बुद्धि को स्फुरित करते हुए कमलासन को त्यागकर परम हर्षयुक्त मुझे आधीन तक शीघ्र पधारी हैं तो यहाँ भी मेरा चित्तरूपी ‘कमल-आसन’ सुसज्जित है, आप इसपर क्यों नहीं समासीन होतीं?